नई दिल्ली: उत्तर भारत (north india) में अब कुछ दिन के लिए बारिश लगभग जुदा हो गई है, जहां मानसूनी बादल आने में भी काफी वक्त है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में सुबह से ही भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे सभी का पसीना निकल रहा है. धूप में चलने भी दुभर नजर आ रहा है. कई शहरों में तापमान (temperature) का स्तर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है.
राजस्थान और बिहार के भी तमाम इलाकों में भी सूरज आग का गोला बन चुका है, जहां धरती भट्टी बन गई है. सड़कों से लेकर बाजारों में निकलता लोगों का पसीना गर्मी का आलम बताने के लिए काफी है. राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में भी भीषण गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में तो झमाझम बारिश (rain) ने लोगों का जीना ही दुश्वार कर दिया है. आईएमडी (imd) ने देश के तमाम इलाकों में बारिश की संभावना (rain alert) जताई है.
इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी (imd) की मानें तो बीते रात से मौसम शुष्क बना हुआ है. इसी के साथ पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं रात में लू दर्ज की जा रही है. इसके राजस्थान के बीकानेर संभाग और शेखावटी हिस्सों में 10 जून को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज किए जाने की संभावना जताई है. कहीं-कहीं पर हीटवेव चलने की भी उम्मीद जताई गई है.
इसके साथ ही यूपी में बुधवार तक मौसम खराब रहने की उम्मीद जताई है. इसके बाद बारिश की बौछारें लू की तपिश शांत करने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा सोमवार और मंगलवार को पूर्वी यूपी और बुधवार तक पश्चिमी यूपी में लू चलने के साथ भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. बिहार के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. अररिया और किशनगंज में कुछ बौछारों की संभावना जताई गई है, शेष राज्य का मौसम सूखा रहने की उम्मीद है.
यहां जमकर होगी बारिश
मौसम विभाग (weather department) के अनुसार, दक्षिण भारत के कई इलाकों में घनी बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में मानसूनी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, तेलंगाना और गोवा में झमाझम बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा पुडुचेरी, नागालैंड, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना जताई है. अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.