नई दिल्लीः बजाज प्लेटिना 110 (bajaj platina 110) बाइक का अलग ही रुतबा रहता है, जिसकी खरीदारी को लोग दीवाने बने रहते हैं. अगर आप बजाज प्लेटिना 110 (bajaj platina 110) की खरीदारी करना चाहते हैं और बजट कम है तो फिर चिंता ना करें. नई बाइक खरीदने का बजट नहीं तो सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. आप इस बाइक को मात्र 20,000 रुपये में खरीदारी कर सकते हैं.
इस बाइक का माइलेज भी एकदम शानदार है. खरीदारी के बाद आपको बिल्कुल भी मॉडिफाई कराने की जरूरत नहीं होगी. बजाज प्लेटिना 110 (bajaj platina 110) खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले इससे जुड़ी जरूरी बातें जान सकते हैं, जहां आपका कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. बजाज प्लेटिना 110 को सिंपल तरीके से खरीद सकते हैं.
बजाज प्लेटिना 110 यहां से खरीदें
देश की सड़कों पर गर्दा उड़ा रही बजाज प्लेटिना 110 (bajaj platina 110) को बिक्री के लिहाज से ओएलएक्स पर रखा गया है. बाइक के मॉडल की बात करें तो साल 2012 है. इस हिसाब से यह मॉडल 13 साल पुराना है. इसका माइलेज भी एकदम जबरदस्त है, जिसे 1 लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक चला सकते हैं.
अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो बिल्कुल भी मरम्मत कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक बार खरीदकर कई साल के लिए फ्री हो जाएंगे. देखने में कलर भी बढ़िया है. डिजाइन भी चमकदार है. स्टेयरिंग के दोनों तरफ शीशे लगे हुए हैं जिससे चलाते समय आप पीछे का आराम से चेक कर सकते हैं. अगर आप नया मॉडल खरीदते हैं तो पूरी कीमत खर्च करनी पड़ेगी.
नया मॉडल कितने में खरीदें?
बजाज प्लेटिना 110 (bajaj platina 110) को शोरूम से खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. शोरूम में अपेड मूल्य की बात करें तो 92336 रुपये तक है. कंपनी की ओर से इस बाइक पर फाइनेंस प्लान का फायदा दिया जा रहा है. आप ईएमआई पर इसे खरीद सकते हैं. जिसके लिए आपको बहुत कम डाउन पेमेंट करनी पड़ेगी.
नई बाइक के माइलेज की बात करें तो 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक निर्धारित है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल है. बाइक के वजन की बात करें तो 119 किलोग्राम तक है. इंजन की क्षमता भी जबरदस्त है. 115.45 सीसी है. खरीदारी करने का मौका निकाला तो फिर गुरु जी चूक जाएंगे.