नई दिल्लीः दिल्ली से लेकर देहरादून व हरियाणा और यूपी सहित पूरा उत्तर भारत (north india) इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. कुछ स्थानों को छोड़ दिया जाए तो हर जगह लोगों का पसीना टपक रहा है. भयंकर गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. कुछ महानगरों में तो तापमान का स्तर 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है.

अभी अगले तीन दिन गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बिल्कुल ना के बराबर नजर आती है. मानसून की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है, जिसके आने में अभी समय लग सकता है. दूसरी तरफ दक्षिण भारत (south india) की बात करें तो मानसूनी बारिश (monsoon rain) ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा रखा है.

पूर्वोत्तर भारत (north east india) में भी मानसूनी बारिश लगातार हो रही है, जिससे सड़कों और खेत-खलिहानों में पानी भरने से दिक्कतें हो रही हैं. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के तमाम हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है.

दिल्ली में भीषण गर्म का सितम

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. दिल्ली के आयानगर में तापमान 45.3°C दर्ज तक दर्ज किया गया था. रिज में 44.9°C, पालम में 44.3°C और सफदरजंग वेधशाला में 43.3°C तक तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही मंगलवार के लिए भी लू और गर्म हवाओं की चेतावनी जारी की गई है.

पंजाब हरियाणा में भी भीषण गर्मी

मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा के सिरसा में सोमवार को तापमान 46.4°C तक पहुंच गया है. रोहतक और हिसार में भी 45 डिग्री से ऊपर तापमान देखने को मिला. पंजाब के समराला (लुधियाना) में 46.1°C तापमान के साथ यह राज्य का सबसे गर्म जगह बनी रही है. इसके अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीते दिन तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस तक रहा. आईएमडी ने यहां भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना बताई है.

इन राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में झमाझम बारिश की संभावना जताई है. इनके अलावा मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और तमिलनाडु में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. सबसे राहत की बात है कि उत्तर भारत के कुछ इलाकों में प्री मानसूनी बारिश की संभावना जताई गई है.