नई दिल्लीः गैस सिलेंडर (gas cylinder) की बढ़ती कीमतों से परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार एक ऐसी स्कीम भी चला रही है जो महंगाई से राहत देने का काम करती है. बीते महीने सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर (gas cylinder) की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर आम लोगों को बड़ा झटका दिया था.
क्या आपको पता है कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम (gas cylinder price) में इजाफा बेशक हुआ है, लेकिन पीएम उज्जवला योजना (pm ujjwala yojana) के तहत उपभोक्ताओं को 300 रुपये तक गैस सिलेंडर (gas cylinder) सस्ता मिल रहा है. अगर आपका नाम पीएम उज्जवला योजना (pm ujjwala yojana) से लिंक है तो फिर गैस सिलेंडर (gas cylinder) की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं जो बढ़िया ऑफर की तरह है. ये सब्सिडी सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है. देशभर में कई करोड़ लोग इस सब्सिडी का फायदा उठा रहे हैं.
जानिए किन्हें मिलता योजना का फायदा?
पीएम उज्जवला योजना (pm ujjwala yojana) का फायदा सिर्फ उसे मिलता है जो पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करता हो. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सिलेंडर के दाम की बात करें तो 550 रुपये तक है. इसके साथ ही सामान्य उपभोक्ता के लिए रसोई गैस सिलेंडर (gas cylinder) इन दिनों 853 रुपये में बिक रहा है. पीएम उज्ज्वला स्कीम (pm ujjwala yojana) से जुड़ी महिलाओं को 300 रुपये से ज्यादा का लाभ हो रहा है. गैस सिलेंडर (gas cylinder) लेने के लिए आप आवेदन करने का काम कर सकते हैं. आवेदन कर आपका सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.
गैस सिलेंडर के लिए जरूरी शर्तें
सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी शर्तों को जानना पड़ेगा.
इसके लिए सबसे पहले आवेदक भारतीय नागरिक होना जरूरी है.
उसका नाम गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों की सूची में होना जरूरी है.
इसके साथ ही उस महिला के नाम पर पहले से कोई भी एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना जरूरी है.
इन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता
पीएम उज्ज्वला कनेक्शन आवेदन के लिए कुछ आवश्यक कागजात का होना जरूरी है. इनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक खाते की डिटेल्स शामिल की गई हैं.
कहां करें आवेदन?
पीएम उज्जवला योजना (pm ujjwala yojana) के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना पड़ेगा. यहां आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी और फॉर्म उपलब्ध कराने की जरूरत पड़ेगी.