नई दिल्लीः इंसान बुढ़ापे वित्तीय स्थिति की काफी चिंता करता है, जिसे मजबूत करने के लिए सरकार बड़े-बड़े कदम उठाती है. अगर आप वित्तीय सुरक्षा लेना चाहते हैं तो कुछ बढ़िया स्कीम लोगों के बीच चल रही हैं जिनका फायदा आसानी से उठा सकते हैं. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) बुढ़ापे के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है, जिसके तहत आपको हर महीना पेंशन दी जाएगी.
हर महीना पेंशन (monthly pension) का नाम सुनकर चौंक रहे होंगे. पेंशन भी 5,000 रुपये महीना तक प्राप्त कर सकते हैं. इसकी सबसे खास बात कि पति-पत्नी एक साथ योजना में निवेश कर सकते हैं. मतलब साफ कि दोनों एक साथ पेंशन पा सकते हैं. अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) से जुड़ी जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
जानिए क्या अटल पेंशन योजना?
केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) ऐसे लोगों के लिए शुरू की है, जिनके पास कमाई का कोई स्थाई जरिया नहीं होता है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीना मिनिमम 1,000 से मैक्सिमम 5,000 रुपये महीना तक पेंशन पा सकते हैं. मतलब जैसा निवेश वैसी पेंशन मिलेगी. आप कम निवेश कर रहे हैं और पेंशन राशि 5,000 रुपये तक बढ़ाना चाहते हैं तो पहले जरूरी चीजों को जानना होगा.
कैसे हो जाएगी 5,000 रुपये पेंशन?
अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) के 2,000 रुपये पेंशन वाले प्लान से जुड़े हैं, और इसे बढ़ाकर 5,000 रुपये करना चाहते हैं तो देर नहीं करें. आपने जहां अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) का खाता ओपन कराया है, वहां जाकर पेंशन की राशि को बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बैंक आपकी उम्र, मौजूदा अंशदान और चुनी गई पेंशन राशि के आधार पर आपकी नई मासिक किस्त तय करेगा. इसके साथ ही प्रोसेस पूरा होने के बाद हर महीना 5,000 रुपये तक पेंशन हो जाएगी. इससे सेवानिवृत्त के बाद आर्थिक स्थिति में सुधार के बाद परिवार में भी खुशहाली महसूस करेंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी. इसे पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण के तहत राष्ट्रीय प्रणाली के माध्य से किया जाता है.