PM Kisan Nidhi Yojana 20th Installment Date: केंद्र सरकार (central government) की ओर से अब कई बेहतरीन स्कीम चलाई जा रही हैं. अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) से लिस्ट है तो फिर गुड न्यूज मिलने वाली है. सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की अगली यानी 20वीं किस्त (20th installment) खाते में डाली जाएगी, जिसका बड़ी संख्या में फायदा मिलेगा.
मोदी सरकार (modi government) ने 19वीं किस्त की रकम 24 फरवरी 2025 को जारी की थी, जिसका लाभ करीब 9.7 करोड़ किसानों को मिला था. अब 20वीं किस्त (20th installment) किस तारीख को जारी की जाएगी, अभी आधिकारिक रूप से तो ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में जून के दूसरे सप्ताह तक का दावा किया जा रहा है.
किस्त का फायदा लेने के लिए जरूरी बातों का रखें ध्यान
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा. इसके लिए किसानों को सबसे पहले ई-केवाईसी (e-kyc) करानी पड़ेगी. जिन किसानों ने यह काम नहीं कराया तो देर नहीं करें. आपने ई-केवाईसी (e-kyc) का काम नहीं कराया तो फिर किस्त का पैसा बीच में लटक जाएगा, जिससे दिक्कतों का सामना करना होगा.
इसके अलावा अपना मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक करवा लें. इसके अलावा भू-सत्यापन का काम भी आसानी से करवा सकते हैं. आधार कार्ड को बैंक खाता नंबर से जुड़वा सकते हैं. यह सभी काम कराने के बाद ही आपको किस्त का फायदा मिल सकेगा. इसलिए आप बिल्कुल भी देर नहीं करें.
सरकार सालाना भेजती कितनी किस्तें?
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) के तहत हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तें जारी की जाती हैं. तीनों किस्तों में प्रतिवर्ष 6,000 रुपये डाले जाते हैं. सरकार ने किसानों की उन्नति और आर्थिक समृद्धि के मकसद से इस योजना की शुरुआत की है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना से लगभग 12 करोड़ से ज्यादा किसान रजिस्टर्ड हैं.
खाते में किस्त का पैसा आया या नहीं, यह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने इस योजना का आगाज 2019 में किया था. तभी से प्रत्येक चार महीने में किस्त का पैसा मिलता रहा है.