Monsoon Alert: भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ चल रहा है, जिससे कहीं बादल की आवाजही तो कहीं बारिश (Rain) हो रही है. दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में तो मानसूनी बारिश (monsoon rain) ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक ही लगा दिया है. भारी बारिश से हर कोई परेशान है. पूर्वोत्तर राज्यों (northeast state) में भी लगातार बारिश हो रही है, जहां-तहां पानी भरे हुए हैं.
राजधानी दिल्ली से लेकर आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में अभी भी बादलों की आवाजाही ने तापमान के स्तर में गिरावट कर दी है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी (heavy rain alert) जारी कर दी है. मौसम कहां कैसा रहेगा, नीचे डिटेल में जान सकते हैं, जहां आपका कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (weather) के अनुसार, देश के कमाम राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट (heavy rain alert) जारी कर दिया है. आईएमडी (imd) के मुताबिक, 31 मई से 01 जून के दौरान पूर्वोत्तर भारत में शामिल असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में झमाझम बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. इनके अलावा सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तमाम स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट (heavy rain alert) जारी कर दिया है.
यहां बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतनेकी सलाह दी गई है. केरल माहे, कर्नाटक में भी भारी बारिश (heavy rain) हो सकती है. यहां तेज हवा के साथ व्यापक रूप से बारिश होने की चेतावनी (heavy rain alert) जारी कर दी है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश (heavy rain) देखने को मिल सकती है. इसके अलावा रायलसीमा, तेलंगाना में गरज, बिजली और तेज हवा के साथ कई जगह बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
उत्तर-पश्चिम भारत तेज बारिश
आईएमडी (imd) की मानें तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश होने की चेतावनी (heavy rain alert) जारी कर दी है. इनके अलावा उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में आज से लेकर अगले एक दो दिनों के दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.
उत्तर प्रदेश, राजस्थान में छिटपुट बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. आईएमडी की मानें तो 2 से 5 जून तक पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है. कोंकण एवं गोवा में तमाम जगह भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.
यहां कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी (imd) की मानें तो विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी हिस्सों में आंधी के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, बिहार में शनिवार और रविवार के दौरान कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान और गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है.