IMD Today Weather Alert: मानसूनी बादल अब एक्सप्रेस ट्रेन की तरह भागम भाग हैं, जो कई राज्यों में सक्रिय (monsoon active) हो चुके हैं. दूसरी ओर अरब सागर केबाद अब बंगाल की खाड़ी में भी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. समुद्र में निम्न दवाब के चलते पूर्वोत्तर में भारी बारिश (heavy rain) कहर बरपाती नजर आ रही है. दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में मानसूनी बारिश (monsoon rain) ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है.

देर रात उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के कई इलाकों आंधी के साथ बारिश (rain) ने गर्मी से राहत की सांस दिलाई. पश्चिम बंगाल के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश (rain) होने से तापमान का स्तर गिर गया. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश (heavy rain) के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है. कहां कैसा मौसम रहने वाला है, नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

इन हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के तमाम राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. आईएमडी (imd) के अनुसार, मानसून ने अब बंगाल और बिहार की तरफ कदम आगे बढ़ाए हैं, जहां 24 से 48 घंटों में सीमावर्ती जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है.

इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर (delhi ncr) समेत उत्तर पश्चिम के राज्यों में भारी बारिश (heavy rain) होने के साथ तेज आंधी चलने की भी संभावना जताई है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी राजस्थान के साथ कई जगह आज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी रविवार को बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

इन राज्यों में बारिश बनेगी आफत

पूर्वोत्तर राज्यों (northeast state) में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. अब इन राज्यों में आगामी 7 दिन तक मौसम खराब रहने के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी की मानें तो मणिपुर, सिक्किम और नागालैंड में बारिश होने संभावना जताई है. इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, पुडुचेरी और त्रिपुरा में भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. यहां बादलों की गरज व आसमान से बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

यहां भी जमकर बारिश का अलर्ट

आईएमडी की मानें तो केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है. इनके अलावा महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा और तमिलनाडु में भी बारिश के तांडव की संभावना जताई गई है. अभी इन राज्यों के तमाम हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. लगातार बारिश से अब नदी, नाले पानी से लबालब हैं.