नई दिल्ली: महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज हम आपको मैया सम्मान योजना (Maiya Samman Scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी किस्मत चमका सकती है। झारखंड सरकार (Jharkhand government) ने अप्रैल की किस्त ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके बाद उम्मीद है कि सरकार मई और जून की किस्त एक साथ महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेगी। अगर दोनों किस्त खाते में जमा हो जाती हैं तो 5,000 रुपये मिलेंगे। यह रकम बूस्टर डोज का काम करेगी, जो लोगों को मालामाल करने के लिए काफी है।
महिलाओं को मिलेगा फायदा?
झारखंड सरकार मैया सम्मान योजना से अपात्र लोगों के नाम हटाने का काम कर रही है। सरकार का मकसद इस मामले में पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। जून में एक साथ आएगी दो महीने की किस्त सरकार दो महीने की किस्त या तो एक बार में जमा कर सकती है या फिर मई और जून की किस्त एक बार ही जमा कर सकती है।
इसके अनुसार, माना जा रहा है कि पात्र महिलाओं के खाते में 5,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। सरकार यह राशि घरेलू खर्च के लिए देती है। सरकार यह लाभ केवल पात्र महिलाओं को ही दे रही है। इसलिए जिन महिलाओं की जानकारी गलत पाई जा रही है, उन्हें लाभार्थी सूची से हटाया जा रहा है।
इन अपात्र लाभार्थियों में सबसे ज्यादा संख्या जमशेदपुर क्षेत्र की है। फिलहाल 14,662 महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी, क्योंकि उनकी जानकारी या तो अधूरी है या फिर वे योजना के मापदंडों पर खरी नहीं उतरती हैं।
आवेदन से संबंधित जरूरी बातें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झूठे दस्तावेज या जानकारी देकर योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के आवेदनों की जांच फिलहाल चल रही है। कागजात अपात्र पाए जाने पर ऐसे अभ्यर्थियों से वसूली की जाएगी।
वैसे भी सरकार की मंशा है कि इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिले, जो इसकी हकदार हैं। विभाग भी इस मामले को गंभीरता से लेता दिख रहा है। हर जिले में जांच प्रक्रिया तेजी से चल रही है।